AD Video Of Day

Breaking News

केरल फाइल्स : The Kerala Story

 केरल फाइल्स : The Kerala Story


भारत विवधताओ का देश पुरातन काल से रहा हैं ,देश का इतिहास 8 से 10,000 साल पुराना हैं ,सर्व धर्म समभाव भारतीय जीवन दर्शन रहा है | यहाँ आपको  हर धर्म के लोग मिल जायेंगे ,जब ईरान में पारसी धर्म जो की वही से उत्पन्न धर्म हैं , के लोगो पर इस्लाम के आततायी लोगो ने भयंकर जुल्म किये वे जान बचाने के लिए भारत ही आये|

इस्लाम बहुत पहले   प्रसार हेतु केरला ही पहुंचा उस वक्त  वहाँ  के हिन्दू राजा  ने पहली मस्जिद बनाने की अनुमति दी | सभी धर्म के लोग बड़े प्रेम से ,आपसी मेलजोल से केरला में रहते आये हैं |

केरल फाइल्स : The Kerala Story
The-Kerala-story

यह फिल्म  किस घटना पर आधारित हैं ?

 फिल्म लव जिहाद ,कन्वर्शन ,दुसरे धर्म के प्रति घृणा पर आधारित हैं | 

हमे याद हैं जब विवेक अग्निहोत्री निर्देशित  द कश्मीर फाइल्स रिलीज़ हुई थी उस वक्त बामपंथियो ,लिब्रंडू, सो कॉल्ड सेक्युलर वादियो  ने कितनी हाय तौबा मचाई थी , कश्मीर के हिंदुओ पर हुए भीषण अत्याचार पर आधारित इस फिल्म को ना रिलीज़ हो इस मंशा से इन लोगो ने कोई  कसर उस वक्त नहीं छोड़ी थी | 

इन समाज के धोखेवाजो ने इस फिल्म को ही झूठा करार दिया था ,भारतीय समाज, पीढ़ीयो से मुस्लिमो के द्वारा किये गए अत्याचार को भुला नहीं हैं | दोगले लोगो द्वारा इस फिल्म के लिए किया गया दुष्प्रचार सफल ना हो पाया और द कश्मीर फाइल्स ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उसने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले | 

इसी तरह की सत्य घटनाओ पे आधारित है आने वाली फिल्म "केरल फाइल्स : The Kerala Story" | इस फिल्म के टीज़र आने के साथ ही बबाल मच गया था ,अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया हैं और उसने धमाल मचा दिया हैं |  

फिल्म में केरल को आतंकवादियो का सेफ हेवन बताया गया है ;देश की कुछ धर्मनिरपेक्ष  पोलिटिकल पार्टीज ने इस फिल्म को बैन करने की मांग शुरू कर दी हैं | 

केरल फाइल्स : The Kerala Story पर बैन की बात बिलकुल वैसी हैं जैसी  द कश्मीर फाइल्स के रिलीज़ से पहले इस फिल्म के बैन की बात उठी थी | द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितो के पलायन ,उन पर हुए घोर अत्याचार  और नरसंहार वाली सत्य घटना को गलत करार देते हुए ख़ारिज करने की कोशिश की गई थी वैसा ही इस फिल्म  के टीज़र और ट्रेलर आने के बाद हो रहा हैं | 

फिल्म के टीज़र में क्या हैं ?

फिल्म के टीज़र में एक्ट्रेस अदा शर्मा बुर्का  में नज़र आती हैं और कहती हैं "मेरा नाम  शालिनी उन्नीकृष्णन था ,मैं नर्स बन कर सेवा करना चाहती थी | अब मैं फातिमा बा हूँ ,अफगानिस्तान मे जेल में बंद एक आईएसआईएस आतंकी  और मैं अकेली नहीं हूं ,मेरी जैसी 32000 लड़कियां धर्म बदल सिरिया ,यमन मे दफ़न हो चुकी हैं | केरल में एक सामान्य लड़की को एक खूंखार आतंकबादी बनाने का खेल चल रहा हैं |,और वह भी खुलेआम , क्या कोई नहीं रोकेगा इसे ? यह है मेरी कहानी |यह उन 32,000 लडकियो की कहानी ,यह द केरल स्टोरी  हैं "

लडकियो को मुस्लिम बनाकर  ISIS  में भर्ती  करने का सच क्या हैं ?

केरल मे बड़ी संख्या में हिन्दू और क्रिश्चन लडकियो का इस्लाम में धर्मातरण का खेल कई वर्षो से चल रहा हैं, और हाल  ही मे कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन  PFI  जिसे भारत सरकार ने 5 साल के लिए भारत में बैन कर दिया हैं उस पर यह आरोप है की वोह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था |

हिन्दू और इसाईं  लडकियो को लव जिहाद से नार्कोटिक जिहाद  में कई तरीको से फसाया जाता रहा हैं, और उनका  जबरदस्ती धर्मांतरण कराया जाता रहा हैं | 

हम सब यह न्यूज़ पढ़ चुके हैं की कई युवक और युवतियां  केरल से जो बेलोंग करते या करती थी उन्होंने एक समय ISIS ज्वाइन किया था ,यह खबर तब देश के प्रमुख समाचारपत्रों में प्रमुखता से छपी थी |
यह फिल्म एक भयानक दौर को दिखाती हैं |

CONCLUSION

सूत्रों के हिसाब से लोगो का मत इस आने वाली  फिल्म के प्रति काफी उत्सुकता का हैं  जबकि कुछ लोग इसे महज प्रोपोगंडा बता रहे हैं | 5 मई को फिल्म रिलीज़ हो रही हैं देखते हैं दर्शको का रुझान इस फिल्म  के प्रति कैसा रहता हैं 


Also Read:बॉलीवुड पतन की दास्तान 















कोई टिप्पणी नहीं