AD Video Of Day

Breaking News

बॉलीवुड - पतन की दास्तान

बॉलीवुड आजकल काफी बुरे दौर से गुजर रहा हैं ,बड़ी-बड़ी डायरेक्टर / प्रोडूसर की फिल्मे बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं ,,बड़े बड़े तीसमार खान हीरो की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर औंधी मुँह गिर रही हैं ,उनका स्टारडम ,लोकप्रियता अब खतरे में हैं |


बॉलीवुड - पतन की दास्तान
Bollywood-patan-ki-dastan



सवाल यह उठता हैं की आखिर बॉलीवुड के पतन का कारण क्या हैं ? आखिर जिन एक्टर ,एक्ट्रेस की फिल्मे करोड़ो का व्यवसाय करती थी ,आज पिट क्यों रही हैं, कारण साफ़ हैं इन सब के असली चेहरे जनता के सामने आ गए हैं ,उनके मुखोटे उतर चुके हैं, कई कलाकार घृणा के पात्र बन चुके हैं|

 एक पूरानी कहावत हैं "जैसे करनी वैसी भरनी" यह कलाकार,डायरेक्टर अपने को दर्शको से ऊँचा मान बैठे ,वह भूल गए आज का युग सोशल मीडिया का युग हैं ,वह ज़माने गए जब एक्टर की एक झलक को लोग बेताब रहते थे ,अब जनता कंटेंट को एक्टर के चेहरे से ज्यादा महत्वपूर्ण मानती हैंऔर हाँ ,उनके लिए फिल्म का मतलब बॉलीवुड नहीं रहा |

बॉलीवुड जितनी जल्दी इस खुमारी से निकल आये ,उतना उसके लिए बेहतर होगा नहीं तो इनका नामलेवा भी कोई नहीं बचेगा | साउथ इंडियन फिल्मो की जबरदस्त सफलताएं इस बात का साफ़ संकेत दे रही हैं,जो कम बजट के बावजूत पुरे भारत में अपार सफलताएं प्राप्त कर रही हैं | फिल्म आर आर आर के गाने के लिरिक्स पर ऑस्कर मिलना भारत को गौरविन्त कर गया | बॉलीवुड को अब नकचढ़े बच्चे के ऐटिटूड से भी बाहर आना पड़ेगा दर्शको के प्रति भी सम्मान और प्रेम दिल से दिखाना पड़ेगा|

नहीं तो अभी हुई सुपर फ्लॉप  फिल्मो  की लिस्ट कुछ संकेत दे रही हैं ,वार्निंग हैं दर्शको की खिल्ली उड़ाना भारी नहीं बहुत भारी पड़ेगा, लोग तुम्हारे झूठे ,आडम्बरयुक्त जीवन को जान चुके हैं अब 
कुछ छुपा नहीं रहा|

अब बड़े-बड़े नामो का जमाना चला गया हैं ,जिस तरह भारतीय राजनीती में परिवारवाद दम तोड़ रहा हैं, यही हाल बॉलीवुड का भी हो चला हैं ,यह बात समझ से परे हैं की लगातार फ्लॉप फिल्मे देने के बावजुत फ्लॉप एक्टर एक मशहूर फ़िल्मी डायरेक्टर एवं प्रोडूसर के सपुत्र अर्जुन कपूर को फिल्मे आखिर मिल कैसे रही हैं ? सिर्फ एक्टर,डायरेक्टर के बच्चो को बॉलीवुड में ब्रेक क्यों मिलता हैं ? नई टैलेंट आम लोगो की भीड़ से निकल कर क्यों नहीं आ रहा है? कुछ तो गड़वड़ हैं और आप और हम अच्छी तरह जानते हैं क्या गड़बड़ हैं ?

कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रॉपर स्क्रीन न मिलना। इस फिल्म के खिलाफ बॉलीवुड के सारे जाने माने बदनाम परिवार हीं नहीं थे , उससे चिढ़ कर नामी डायरेक्टर के कुछ गुटों ,एक्टर,डायरेक्टर,एक्ट्रेस,फिल्म फ्रटर्निटी ,प्रोडूसर का रोना-कलपना काफी दिन चला जो उनके एजेंडा और चिढ़ को साफ़ दर्शाता हैं|

एक नए टैलेंटेड एक्टर जिसकी फिल्मे काफी चली पर चुकी उसका फ़िल्मी सो कॉल्ड बॉयकॉट साफ़ संकेत देता हैं की बॉलीवुड में सब ठीक नहीं हैं यह प्रमुख कारण हैं बॉलीवुड के पतन का |उस बॉलीवुड एक्टर का एक नामी प्रोडूसर द्वारा बॉयकॉट और उसके इन्फ्लुएंस में उसके गुट के द्वारा उसका बॉयकॉट यह दर्शाता हैं की यह लोग कितने पतित हैं |

Read More:इंडिया पॉलटिक्स -कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर कर्तव्यनिष्ट प्राइममिनिस्टर

आम जन को इन फिल्म परिवार के लोगो के प्रति आक्रोश बहुत सालो से था ,सनातन धर्म के प्रति घृणात्मक सोच रखना,फिल्मो में इस देश की संस्कृति के प्रति नकारात्मक सोच को दिखाना ,फिल्मो में एक धरम विशेष को ही विशेषता से पूर्ण दिखाना दर्शको को समझ आने लग गया था, फिर एक मशहूर एक्टर जो जनता को बहुत प्रिय था की रहस्मय मौत और उसपर पुरे बॉलीवुड का चुप रहना यह कुछ कारण थे ,और दूसरा टीवी ,सोशल मीडिया से भारत की जनता ने साउथ की फिल्मो का स्वाद चखा उन्होंने पाया की इन फिल्मो में भारत का सम्मान उसकी संस्कृति का सम्मान कूट-कूट कर भरा था|

कंटेंट बहुत अच्छा /टॉप क्वालिटी का था ,फिल्मे हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओ में डब उपलब्ध/मौजूद थी ,दर्शको जो देखना चाहते थे उन्हें मिल गया था जो उत्तम था| आज पूरे भारत में जूनियर एनटीआर ,रामचरण,महेश बाबू,अल्लू अर्जुन ,विजय ,निखिल सिद्धार्थ पवन कल्याण,रवि तेजा लोगो की नज़र में सुपरस्टार हैं|

बॉलीवुड के सो कॉल्ड सुपरस्टार आमिर खान,शाहरुख खान ,रणवीर सिंह ,रणवीर कपूर ,सलमान खान अर्जुन कपूर,आज लगातार फ्लॉप फिल्मे दे रहे है | सदैव दर्शको के धर्म,संस्कृति ,देश ,प्रतिष्ठित संस्थाओ को फिल्मो में आदर सहित दिखाओ ,यह देश उदार है ,यह के लोग संयम रखने वाले हैं यह उनकी शक्ति हैं कमी नहीं,  भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 100 गलतियां माफ़ की थी जब उसने 101वी गलती की थी तब उसके साथ क्या हुआ था? सारा विश्व जानता हैं |

 Q&A


Q.भारतीय सिनेमा उद्योग को बॉलीवुड क्यों कहा जाता हैं ?

A - बॉलीवुड बॉम्बे और हॉलीवुड के जोड़ से बना हैं |


Q . बॉलीवुड विश्व मे कितना मशहूर हैं ?

A - बॉलीवुड संसार मे बहुत प्रसिद्ध हैं | सारे विश्व की जनता एक या एक से अधिक फ़िल्मी गाने अवश्य गाती या गुनगुनाती हैं .सेंट्रल एशिया  राजकपूर की फिल्मो और उन फिल्मो के कर्णप्रिय गीतों का आज भी उतना ही दीवाना हैं जितना 50 साल पहले था |


Q . भारत की पहली फिल्म कौन सी हैं ?

A -राजा हरिश्चंद्र फिल्म जो सन  1913 मे दादा साहब फाल्के द्वारा निर्देशित और निर्मित  पहली भारतीय मूक फिल्म है। 

****************************

कोई टिप्पणी नहीं