AD Video Of Day

Breaking News

PAKISTAN-NEWS

 

पाकिस्तान- बर्बाद होता एक देश 


#Barbad-Pakistan#

पाकिस्तान का जनम 1947  में भारत से अलग हो कर हुआ ,कारण  था वह फिलॉसफी की मुस्लिम-हिन्दु एक साथ नहीं रह सकते क्योंकि दोनों के कल्चर बिलकुल अलग हैं | अंग्रेज तो ऐसे मौके की तलाश में थे ,उन्होंने जिन्नाह को उकसाया बाकि इतिहास हैं ,जिसे हम सब जानते हैं | 



PAKISTAN-JANTA

पाकिस्तान आज के दिन अपने इतिहास के सबसे  बुरे दिनों से गुजर रहा हैं,यह देश कंगाल होने की कगार पर हैं,दुनिया के हर देश के आगे पाकिस्तानी हुकुमरान कटोरा लेकर भीख मांगने पहुँच रहे हैं|

पर अब हर देश पाकिस्तान को अगर स्ट्रैट कहूँ तो दुत्कार रहे हैं ,पर पाकिस्तान के हुकुमरान इतने निर्लज हो चुके हैं की किसी देश से पैसा मांगने में इन्हें किंचित कोई शर्म भी नहीं आती हैं,पर सवाल यह उठता हैं की इस देश के इस हालात का कौन जिम्मेदार हैं?

इसके लिए हमे इस देश के इतिहास में जाना पड़ेगा,भारत से जब पाकिस्तान अलग हुआ तो उसे भारत से भी ज्यादा उपजाऊ भूमि मिली,उसकी स्ट्रेटेजिक लोकेशन के कारण और अफगानिस्तान पर  रूस सपोर्टेड सरकार के कारण और चूँकि रूस की सेना अफगानिस्तान में जमी हुई थीऔर उस वक़्त रूस-अमेरिका में कोल्ड वॉर चल रही थी,अमेरिका रूस के इस फायेदायक हालात को चेंज करना चाहता था|  

वोह अफगानिस्तान में सरकार अपनी पसंद की चाहता था ,उसने पाकिस्तान को एक टूल तरह यूज़ किया और वैसे भी पाकिस्तान की बर्बादी भारत से कई युद्ध ने सुनिश्चित कर ही दी थी उसका एक टुकड़ा बांग्लादेश बन चूका था ,पाकिस्तान में डेमोक्रेसी नाकाम हो चुकी थी ,डिक्टेटर का राज्य पाकिस्तान चख चूका था ,डरपोक ,लालची पाकिस्तानी कौम कभी लम्बे समय तक डेमोक्रेसी कायम ना रख सकी ,राजनितिक नेता हद दुर्जे के लालची और स्वार्थी साबित हुए ये ही हाल पाकिस्तानी सेना का था,पैसे के लिए वोह कुछ भी करने को तैयार थे,धरम का उन्होंने गलत इस्तेमाल किया | 

Read More:पाकिस्तान- माइनॉरिटी के लिए एक नरक 

अमेरिका ने डॉलर की बोछार कर दी और रूस की सेना से लड़ने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका के पैसे की बदोलत लड़ाके तैयार किये नाम दिया “मुजाहिदीन” ,पाकिस्तान डॉलर से खेलने लगा | अफगानिस्तान के लिए आये ऐड का अगर किसी देश ने मिसयूज किया वोह था पाकिस्तान | पाकिस्तान को अमेरिका ने अपने फायेदे के लिए उपयोग किया| पाकिस्तानी फ़ौज ने अफगानिस्तान के युद्ध पूरा फायदा उठाया ,भयंकर हिंसा के कारण आम अफगानी नागरिको ने बहुत बड़ी संख्या में अफगानिस्तान से माइग्रेट कर दिया और रोजी-रोटी के तलाश में पाकिस्तान के अलग-अलग प्रान्तों में भटकने को मजबूर हो गए | 

रूस की सेना ने आर्थिक तंगी और कभी ना जितने वाले युद्ध और बहुत नुकसान के कारण अफगानिस्तान से किनारा कर लिया और अमेरिका ने इस लड़ाई में जीत का स्वाद चखा और रूस का विघटन ने रूस को अमेरिका के मुकाबले कमजोर कर दिया और अमेरिका अफगानिस्तान में जम गया ,

इधर पाकिस्तान अमेरिका से धोके से हडपे धन का उपयोग भारत को अस्थिर करने में लगाने लगा ,पाकिस्तान शुरू से ही भारत के प्रति कुटिलता का भाव रखता था और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का खवाब देखता था ,उसने इस काम में तत्परता दिखाई और आतंकवादी संघटनो की बाढ़ सी जम्मू एंड कश्मीर में आ गई और निर्दोष नागरिको और खासकर हिन्दू पंडितो का कत्लेआम आम हो गया उस समय की सरकार खुद प्रो पाकिस्तान हो गई और जम्मू और कश्मीर की अब्दुल्लाह और मुफ़्ती सरकार जो पाप किये उसने जम्मू और कश्मीर को जहन्नुम बना डाला हर भारतवासी यह बात अच्छी तरह से अब जानते  हैं|

 2014  में मोदी सरकार आने के पश्चात बहुत बड़ा बदलाब आया जब सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाया और पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर उसे उसकी औकात बताई और आतंकवादियो का सफाया कर डाला,भारत द्वारा लिए गए कठोर फैसलों ने और पाकिस्तान हुकुमरानो के भारत के प्रति लिए गए गलत फैसलों जैसे भारत से व्यापार बंद करना ने उस लकडहारे की याद दिला दी जो जिस टहनी पर बैठा था उसे ही अपनी कुल्हाड़ी से काट रहा था ,पाकिस्तान ने यह जो डिसिशन लिया उसने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी ,पाकिस्तान खुद के लिए भस्मासुर साबित हुआ | 

बाकि कसर उसके टॉप लेवल के नौकरशाह ,फ़ौज के टॉप लेवल ऑफिसर,कोर्ट् के जजों ,राजनेताओने इस देश को लूट खाया,जनता में एकजुटता की कमी,धार्मिक डिवीज़न ,अल्पसंख्यको के प्रति हिंसा आदि कभी ख़तम ना होने वाले अनगिनत ऐसे ही कई फैक्टर हैं जिसने पाकिस्तान की यह बुरे हालात कर दिए हैं| 

आज दुनिया के नामी देश पाकिस्तान से कन्नी काट रहे हैं,आज पाकिस्तान का जनरल,प्राइम मिनिस्टर ,विदेशमंत्री हर देश का भ्रमण भीख मांगने के लिए कर रहे हैं ,इस देश का रिकॉर्ड इतना ख़राब हैं की कोई देश इन्हें पैसे इसलिए नहीं देना चाहता क्योकि अब सबको पता हैं चाहे कितना पैसा पाकिस्तान को दे दो वोह कभी वापस नहीं आयेगा पाकिस्तान लोन को मुफ्त का माल ही समझता हैं |

आज इन हरकतों की वजह से पाकिस्तान कंगाल हो गया हैं आटा के लिए वह मारा-मारी चल रही हैं ,एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान रुपया approx 280 के करीब पहुँच गया हैं |कहने का मतलब हैं पाकिस्तान उस हालात में पहुँच चूका हैं जहाँ उसकी बर्बादी निश्चित हैं | 



**************


 


 

कोई टिप्पणी नहीं