AD Video Of Day

Breaking News

आप-पार्टी


आप पार्टी गहरे सदमे में –जैसी करनी वैसी भरनी

आप पार्टी के उद्भव की कहानी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं हैं अन्ना की पॉपुलैरिटी का फायदा,केजरीवाल ने इस तरह उठाया की उसके द्वारा बनाई गई आप पार्टी भारतीय राजनितिक पटल पर उभरती चली गई,सुचता,करप्शन फ्री भारत, ईमानदारी की गारंटी,लोक-आयुक्त का निर्वाचन,बड़े-बड़े ईमानदारी के प्रतिक लोगो की आप की सदस्यता लेना ने भारत में बहुत लोगो को आप पार्टी की तरफ आकृष्ट किया|

 

AAP-PARTY

दिल्ली इलेक्शन में आप ने कमाल करते हुए इलेक्शन में बम्पर जीत हासिल की बीजेपी की प्रचंड लहर के वावजूत,आप पार्टी ने दर्शा दिया की आप का जादू दिल्ली के जनता पर सर चढ़ के बोल रहा हैं|  दिल्ली विधानसभा में आप पार्टी एकमात्र बड़ी पार्टी बन के उभरी और जनता अपने अच्छे भविष्य के सपने बिनोने लग गई| 

केजरीवाल ने समय के साथ रंग बदलना शुरू कर दिया और जो उसे उसके प्रभुत्व को चुनौती देता नज़र आया,मास्टर राजनीतिक बॉलर केजरीवाल उन्हें निपटाता चला गया और अपने चमचो को महत्पूर्ण पोस्ट पर बैठाता चला गया और आप सभी को याद होगा आप पार्टी से महत्पूर्ण लोगो ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया,कुमार विश्वास आदि ने| आप पार्टी में केजरीवाल ने एकछत्र अपना राज कायम कर लिया और फिर शुरू हुआ केजरी-खेल|

 वैसे केजरी साहेब मृदु भाषी सज्जन हैं पर झूठ बोलने में भी पीछे नहीं हैं, पिछले उत्तरप्रदेश, हिमाचल, गुजरात, गोवा इलेक्शन में इन्होने कमाल  का अभिनय किया गुजरात में थ्री व्हीलर से रोजी-रोटी कमाने वाले सज्जन के यहाँ भोजन खाया और क्लेम भी किया की गुजरात में आप पार्टी जीत रही हैं,पर हुआ उल्टा आप पार्टी गुजरात में बुरी तरह हारी  इसके अलावा उत्तरप्रदेश ,गोवा, विधानसभा चुनाव में भी आप पार्टी को करारी हार मिली|

हार-जीत तो राजनीती में चलता ही रहता हैं,केजरी  जी ने उन राज्यों में अधिक ध्यान देना शुरू कर दिया था जहाँ कांग्रेस का राज था या कांग्रेस सेकंड नंबर की पार्टी थी इसमें उन्हें अपेक्षित सफलता भी मिली और पंजाब विधानसभा इलेक्शन में आप पार्टी ने सफलता के झंडे गाड दिए| कारण था कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह,दिशाहीन राजनीती जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा और बीजेपी को भी अकाली दल की पिछलगू पार्टी बने रहने का खामियाजा उठाना पड़ा,तीनो पार्टिया शिरोमणि अकाली दल,इंडियन नेशनल कांग्रेस ,बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा ,और आप पार्टी विजेता बन कर उभरी |

Read More: बॉलीवुड - पतन की दास्तान 

आज आप पार्टी के केजरी साहेब मृदु भाषी सज्जन हैं पर झूठ बोलने में भी पीछे नहीं हैं,  दिल्ली ,पंजाब में आप पार्टी सत्तारूढ़ हैं लेकिन आज आप पार्टी जनता के अपेक्षा पर खरी नहीं उतर रही,हर अपनी कमी के लिए सेंट्रल गवर्मेंट को दोष देने से वोह अपनी जिम्मेदारियो से बच नहीं सकते ,विरोधी पार्टी तो और भी कई राज्यों सत्तारूढ़ हैं,”,हम कट्टर ईमानदार पार्टी हैं” कहने भर से काम नहीं चलेगा धरातल पर भी ,आपके कार्यो में भी ईमानदारी झलकनी चाहिए| आज आप के टॉप नेता लोग जेलों  में बंद क्यों हैं ? यह एक यक्ष प्रश्न हैं ,जिसका जवाब अभी तक आप पार्टी के सम्मानित नेतागण जनता को नहीं दे पाए हैं,एक बार हमें नहीं भूलनी चाहिए की भारतीय जनता भ्रष्टाचार पर कोई समझोता नहीं करती ,कांग्रेस का पतन,बीजेपी का उदय का कारण ईमानदारी ही है | 

                                                     **************************************                                     

 

 

  






कोई टिप्पणी नहीं