AD Video Of Day

Breaking News

नागालैंड,मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023

 

नागालैंड,मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023

जीत का रिकॉर्ड बनाती भारतीय जनता पार्टी 

#नागालैंड,मेघालय और त्रिपुरा चुनाव# 

अभी हुए नागालैंड,मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी और उसकी साथ की पोलिटिकल पार्टीज ने जबरदस्त जीत हासिल की ,और पार्टी एन डी पी पी के साथ बीजेपी ने नागालैंड मे गठबंधन सरकार बना ली है,इसे बीजेपी + गठबंधन  की शानदार जीत कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी |


people-greeting-pm-modi

वही त्रिपुरा में बीजेपी ने अपने दम पर प्रचुर मात्रा में वोट हासिल कर अपने दम पर सरकार बना ली| पिछला विधानसभा चुनाव भी बीजेपी ने बहुमत के साथ 25 साल से काबिज कम्युनिस्ट पार्टी को बुरी तरह हरा कर इतिहास रचा था, 2023 का भी विधान सभा चुनाव जीतकर बीजेपी ने भी रिकॉर्ड कायम उस प्रदेश में किया जहाँ उसकी उपस्थिति पहले नगण्य थी | 2023 का त्रिपुरा विधान सभा चुनाव बीजेपी ने जीतकर पिछले 5 साल में त्रिपुरा के लोगो के लिए किये गए अभूतपूर्व कार्य पर जनता की सहमति की मुहर लगवा दी हैं|

मेघालय में नेशनल पीपल पार्टी और बीजेपी गठबंधन ने मिलकर सरकार बना ली है,जिसमे उन्हें अन्य पार्टियों का सहयोग भी प्राप्त हुआ हैं,यह बीजेपी और नेशनल पीपल पार्टी गठबंधन की बड़ी जीत है |पर सवाल यह उठता हैं की जिस बीजेपी को एक भी सीट  सम,मेघालय,नागालैंड,त्रिपुरा,सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर जिसे सिक्कम के अतिरिक्त 7 सिस्टर यानि सात बहनें भी कहा जाता हैं मे नहीं मिलती थी तो ऐसा किया हुआ 2014 में मोदी गवर्नमेंट आने के बाद की वहां जहाँ कांग्रेस पार्टी हमेशा जीतती थी वोह बुरी तरह पिछडने लगी और बीजेपी का पूरा वर्चस्व इन स्टेट्स पर हो गया|

हमें यह बात बिलकुल नहीं भूलनी चाहिए की जब कांग्रेस पूर्वोतर राज्यों में सत्ता सुख भोग रही थी तो उसने पूर्वोत्तर राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया,और विकास कार्यो पर ध्यान नहीं दिया उसका कारण यह बताया की दुश्मन देश चीन की सीमायें इन प्रदेशो से मिलती हैं और अगर हम रोड,ट्रेन आदि का  विकास करेगें तो चीन उनका फायदा हमारे खिलाफ उठा सकता हैं,आज यह सोच के भी शर्म आती हैं हमने कितनी डरपोक,दकियानुसी सरकार को देश में शासन करने के लिए चुना कम्युनिस्ट सरकार भी जहाँ सत्ता में रही वहां चीन परस्ती,हिंसा का तांडव उन प्रदेशो को झेलना पड़ा|                                     

Read More: AAP PARTY

बीजेपी की यह जीत यह बताती हैं की जब सरकार अपने लोगो को ग्रास रूट तक सरकारी योजनायें  पहुंचा कर उन्हें फायदा देती हैं तो उसकी जीत को कोई बाधा रोक नहीं सकती| आज भारतवासी, सरकार से रिजल्ट ओरिएंटेड कार्य चाहते हैं, झूठे वायदे नहीं और पोलिटिकल पार्टीज को मतदाताओ को हलके में या टेकन फॉर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए|

इसके लिए  श्रेय जाता हैं, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी को,जिन्होंने जनता में यह चेतना सही मायनो में पैदा की,उनका हक क्या हैं? और उनके एक वोट की कीमत क्या हैं ,जब से मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार सेंटर में और विभिन्न राज्यों में सत्ता में आई उसने हर वर्ग की जनता के लिए शानदार कार्य की हैं,इसलिए भारतीय जनता मोदी जी पर अटूट विश्वास कर रही हैं| अगर यह मोदी लहर ऐसे ही चलती रही तो 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने  से बीजेपी को कोई राजनितिक दल नहीं रोक पायेगा|

 

*************************

                                      

कोई टिप्पणी नहीं