AD Video Of Day

Breaking News

Karnataka elections 2023 live updates: कर्नाटक असेंबली इलेक्शन, 2023

 Karnataka  legislative Assembly Election, 2023 

कर्नाटक असेंबली इलेक्शन, 2023 


10 मई को कर्नाटक में असेंबली इलेक्शन , 2023 हो रहा हैं रिजल्ट 13 मई 2023 को आयेगा |


कर्नाटक इस समय चुनाव उत्सव में अत्यंत व्यस्त हैं , Karnataka elections 2023 live updates : कर्नाटक असेंबली इलेक्शन ,2023  ई महीने के 10 तारीख को हो रहा हैं | इंडियन नेशनल कांग्रेस ,बीजेपी और जेडीएस तीन मैन पार्टीज अपना एडी-चोटी का जोर लगा रही हैं |हर तरफ चुनाव का शोर मचा हुआ हैं | बड़े-बड़े वादे सभी पार्टीज की तरफ से किये जा रहे हैं | 


Karnataka Assembly Election, 2023
Karnataka Assembly



Date of Election and Result

वोटिंग 10 मई  को और रिजल्ट 13 मई 2023 को आयेगा यह दिन अगले 5 साल कौन सी पार्टी कर्नाटक पे राज करेगी यह निर्णय करेगा | अब सवाल यह उठता हैं की रूलिंग बीजेपी बापस कर्नाटक की कमान संभालेगी या इंडियन नेशनल कांग्रेस 1999 के बाद कर्नाटक की सत्ता का सुख भोगेगी  या जेडीएस किंग मेकर की भूमिका निभाएगी यह तो समय के हाथ मे  हैं |

 Survey

कई टीवी चैनल अपने -अपने सर्वे निकाल रहे हैं पर उनके सर्वे भी उनकी तरह अलग-अलग आ रहे हैं| कोई बीजेपी को विजेता बता रहा हैं ,कोई इंडियन नेशनल कांग्रेस को | सर्वे की बात करे तो पिक्चर साफ़ नहीं हैं | 

सबसे पहले बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और कई महत्पूर्ण घोषनाये उन्होंने की ,उन्होंने मुस्लिम आरक्षण खत्म कर लिंगायत को और वोकालिग्गा के लोगो को  वह  आरक्षण देने की घोषणा की हैं | वही कांग्रेस ने सत्ता  में वापस आने के बाद मुस्लिमो को 10% आरक्षण देने की बात की हैं

 Bommai move 

जो 2018 मे  लास्ट इलेक्शन  हुए थे उसमे कर्नाटक के मुख्मंत्री बोम्मई  ने 83868 वोट्स लेकर कांग्रेस के आज़म पीर कादरी  को हराया था ,आज़मपीर कादरी को 74603 वोट ही मिल सके | बोम्मई चोथी बार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं |

NEW  INITIATIVE

इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने इस बार बुजुर्ग और specially-abled voters के लिए  नया कार्य किया हैं अब यह लोग घर से ही वोट दे सकते हैं |इस  नए वोटिंग के तरीके से  Approx. (अप्र्रोक्स )  5.72  लाख डिसएबल (Disable) लोगो को और 12,15,763 बुजर्ग लोगो को जिनकी उम्र 80 साल से अधिक हैं उन्हें फायदा होगा | 99,529  लोगो ने "वोट फ्रॉम होम ( Vote From Home ) का आप्शन चुना हैं , जिसमे 80,250  अस्सी साल से अधिक के सीनियर सिटीजन है   जबकि 19719  specially-abled voters हैं |

चुनावी मुद्दे 

स्थानीय मुद्दे पर कांग्रेस हावी हो रही हैं | कर्नाटक में अलग-अलग समुदाय का कर्नाटक की राजनीती पर प्रभाव काफी गहन है | लिंगायत वोटर 17 % , एससी वोटर  32 %, कुरबा वोटर 9.5%, मुस्लिम वोटर 17 %,  वोकालिग्गा  वोटर 14 % हैं |

 जिसकी इन वोटरों पर मजबूत पकड़ होगी वह  चुनाव का विजेता होगा अगर हम हिन्दू और मुस्लिम वोटर की बात करे तो अगर बीजेपी हिन्दू कार्ड सही तरीके से खेला तो उसे जीत से कोई रोक नहीं सकता पर अगर हिन्दू जातियो में बट गया तो उसका फायदा इंडियन नेशनल कांग्रेस और जेडीएस सेक्युलर को होगा | 

Turning point

बीजेपी पूरी कोशिश मे हैं की इस बार भी वो सत्तारूढ़ हो जाये , कांग्रेस और जेडीएस अपनी एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं ताकि इस बार वो सत्ता का स्वाद चख ले ,पर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मे यह कह कर "अगर हम सत्ता मे आये तो बजरंग दल पर बैन  लगा देंगे "  बहुत बड़ी गलती कर दी हैं | राजनीती के पण्डित इसे कांग्रेस का सेल्फगोल कह रहे हैं , कांग्रेस की यह गलती चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में कर सकती हैं | मोदी जी ने कांग्रेस की इस गलती को समझ कर कर्नाटक विधान सभा चुनाव का रुख ही मोड़ दिया हैं | 

Also, read : The Kerala Story

Smell of Victory

बीजेपी को जीत की सुगंध मिल चुकी हैं,मोदी जी के रोड शो को जनता का अपार जन-समर्थन मिल रहा हैं | इस बार का चुनाव बहुत ही रोमांचकारी  मोड़ पर पहुँच गया हैं | अब कांग्रेस  बचाव  की मुद्रा मे आ गयी हैं और कह रही हैं की अगर वो जीतते हैं तो वोह कर्नाटक के हर डिस्ट्रिक्ट मे हनुमान जी का मंदिर बनवाएँगे | 

Conclusion

कर्नाटक चुनाव अब निर्णायक दौर पर पहुँच गया हैं | 10 मई को वोटिंग होनी है और अब ज्यादा दिन शेष नहीं बचे हैं | जो पार्टी वोटरों को लुभाने में ,उनपर अपना  विश्वास ज़माने मे कामयाब रहेगी वही यह चुनाव जीतेगी | समय के गर्भ में क्या छिपा है यह या तो वोटर या समय जानता हैं |

*******************************************************















  

कोई टिप्पणी नहीं