AD Video Of Day

Breaking News

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव -ऊंट किस करवट बैठेगा |

 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव -ऊंट किस करवट बैठेगा |?


विधानसभा चुनाव उत्तरप्रदेश ,उत्तराखंड ,गोवा ,मणिपुर एवं पंजाब में हो रहा है, और चुनाव की डेट्स भी चुनाव आयोग ने डिक्लेअर कर दी है | 

कहते हैं ,उत्तरप्रदेश के विधानसभा के चुनाव का रिजल्ट ,लोकसभा  चुनाव और उसके रिजल्ट पर काफी असर भी डालता है  | इस बार हर बड़ी पार्टीज अपना दम-खम लगा रही है,इस कारण उत्तरप्रदेश का चुनाव काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा  हैं | 

#समाजवादी पार्टी का जोर

समाजवादी पार्टी भी उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूरा दम-ख़म दिखा रही हैं ,अखिलेश के नेतृत्व में और  R.L.D के साथ मिलकर वह उत्तरप्रदेश में इस बार वापस सत्ता में आना चाहती हैं एवं किसानों के मोदी सरकार के विरुद्ध किये आंदोलन का फायदा उठाना चाहती हैं ,

पश्चिम उत्तरप्रदेश में R.L.D के मजबूत प्रजेंस का फायदा उठाना चाहती हैं ,वही B.J.P अपनी स्ट्रांग प्रजेंस का फायदा इस इलेक्शन में छोड़ना नहीं चाहती हैं | 

B.J.P एवं समाजवादी पार्टी ने उत्तरप्रदेश की छोटी रीजनल पार्टीज के साथ गठबंधन कर कोई कसर न छोड़ने का पक्का इरादा किया हुआ हैं | 


#मोदी फैक्टर #

भारतवर्ष में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता अपने शिखर  पर है ,उनके द्वारा किये गए कार्य ने जनता को उनका मुरीद बना दिया है | उनके लीडरशिप स्टाइल का पूरा विश्व दीवाना हैं | उनके द्वारा किये गए कार्य जमीन पर दिखते  है और यही  कारन है उनकी एवं उनकी पार्टी की लोकप्रियता का | एक सही सीईओ ,सही मैनेजर,वाईस-प्रेजिडेंट और सबसे बड़ी बात सही टीम का चुनाव करता हैं कियोंकि वह जानता  हैं की टीम ही मैच जिताती हैं | योगी जी का चुनाव उत्तरप्रदेश के चीफ मिनिस्टर के रूप में एक मास्टरस्ट्रोक था ,उसका पॉजिटिव रिजल्ट बी.जे.पी इस बार मुख्यमंत्री योगी, सरकार द्वारा किये गए कामों को जनता को बात रहे हैं और अपनी परफॉरमेंस के दम पर वोट मांग रहे हैं | कैंडिडेट्स की लिस्ट भी हर पार्टी ने निकालनी शुरू कर दी हैं |

 #बहुजन समाज पार्टी #

बहुजन समाज पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में फिर अपनी किस्मत आजमा रही हैं पर इस बार यह पार्टी क्या रिजल्ट ले कर आएगी यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा जवाब हैं | 

#कांग्रेस का चुनावी मंत्र

इंडियन नेशनल कांग्रेस इस बार के विधान सभा चुनाव में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुऐं अपनी किस्मत आजमा रही हैं ,इस बार यह पार्टी क्या रिजल्ट ले कर आएगी यह भी भविष्य के गर्भ  में छिपा जवाब हैं |

हर पार्टी कैंडिडेट्स की लिस्ट निकाल रही हैं ,जैसा की हर इलेक्शन से पहले होता हैं इस लिस्ट पर असंतुष कैंडिडेट्स एवं उनके समर्थक हो-हल्ला मचा रहे हैं ,यह सब भारतीय  राजनीति के खेल हैं और हर इलेक्शन में देखे जा सकते हैं | कई हैवी वेट पॉलिटिशियन जैसा की हर इलेक्शन में होता हैं इस चुनावी हवा में पार्टिया भी जोश-खरोश के साथ चेंज कर रहे हैं और कईयों का पत्ता पार्टिया खुद ही काट भी रही है | 

#जो भी रिजल्ट होगा इस इलेक्शन का मगर यह सत्य हैं की रिजल्ट 2024  के लोकसभा इलेक्शन को जरूर प्रभावित करेगा | #



कोई टिप्पणी नहीं