उत्तरप्रदेश चुनाव -बदलती तस्वीर ,कौन होगा विजेता
उत्तरप्रदेश चुनाव
बदलती तस्वीर ,कौन होगा विजेता
उत्तरप्रदेश का विधानसभा चुनाव तीसरे चरण के पश्चात काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया हैं | बड़े बड़े दिग्गजों की आवाजे आहिस्ता -आहिस्ता धीमे पड़ने लग गई हैं | जनता ने सभी उम्मीदवारो की किस्मत E .V .M में कैद कर दी हैं सवाल यह उठ रहा हैं ,की कौन सी पार्टी जीत रही हैं? बड़े -बड़े कौन से दिग्गज जीत रहे हैं ,क्या किसी पार्टी की आंधी चल रही हैं ?आइये विस्तार से इस पर बात करते है |
पार्टीज की स्थिति
तीसरे चरण के चुनाव के बाद कुछ तस्वीरें साफ़ हो रही हैं ,सूत्रों के मुताबिक B.J.P सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही हैं ,योगी जी की पॉपुलैरिटी उत्तरप्रदेश में शिखर पर है ,उनके द्वारा पांच सालो में किये गए जन कल्याण के कार्यो की प्रशंसा समाज का हर वर्ग कर रहा हैं | वोह ऑनेस्ट चीफ मिनिस्टर कहे जाते हैं ,अधिकतर वोटर योगी जी द्वारा आराजक तत्वों पर लिए गए एक्शन से संतुष्ट नज़र आ रहे हैं ,और उनकी भूरि -भूरी प्रशंसा कर रहे हैं ,इससे यह संकेत मिल रहा हैं की B.J.P को इस चुनाव में काफी लोगो का सपोर्ट मिल रहा है और U.P के वोटर के लिए B.J.P फेवरेट पार्टी बन कर उभरी हैं |
समाजवादी पार्टी अखिलेश के नेतृत्व में इस बार अपनी किस्मत आजमा रही हैं ,पार्टी इस बार क्लेम काफी बड़े-बड़े कर रही हैं धरातल में कौन से पार्टी मजबूत है यह तो समय ही बताएगा |सूत्रों के मुताविक लेकिन समाजवादी पार्टी के शासन काल में जो कानून व्यवस्था के हालत उत्तरप्रदेश में थे उससे जनता नाखुश दिख रही हैं |
चौथा चरण
चौथे चरण की वोटिंग के बाद उत्तरप्रदेश की आधी सीटों पर चुनाव हो चूका हैं | बहुजन समाज पार्टी ( B .S P )मायावती के नेतृत्व में फिर इस बार चुनाव लड़ रही हैं पर मायावती ने काफी कम पोलिटिकल रैली की है ,सोशल मीडिया में भी B .S P का ज्यादा प्रचार दिख नहीं रहा हैं| रीजनल पार्टीज अपना प्रभाव डालने का पुरजोर प्रयास कर रही हैं ,यह तो समय ही बताएगा की लोगो ने रीजनल पार्टीज पर कितना भरोसा किया |
आतंकवाद
आतंकवाद के प्रति पार्टीज के स्टैंड से भी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव काफी प्रभावित हो रहा हैं ,जनता आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस पार्टीज से चाह रही हैं , खुले तौर पर अपने विचार प्रकट कर रही हैं | करोना के समय योगी सरकार के प्रयासो और मुफ्त वैक्सीन से आम जनता काफी खुश हैं ,इलेक्शन रिजल्ट पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह 10 मार्च को पता चल ही जायेगा |
अपराधिक पृष्ट्भूमि
पोलिटिकल पार्टी द्वारा अपराधिक पृष्ट्भूमि वाले कैंडिडेट चुनाव में खड़े करने को आम जनता ने पसंद नहीं किया हैं | हर फेज के चुनाव के पश्चात यह मुकाबला काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा हैं |
कोई टिप्पणी नहीं