AD Video Of Day

Breaking News

एशिया के हालात पार्ट 4



अमेरिका एक दोगला कंट्री है, वो ये हमेशा समझ लीजिए वो कभी भारत के साथ खड़ा दिखेगा कभी पाकिस्तान के साथ;
 तो कभी अफगानिस्तान के साथ ,कभी वो चीन के साथ खड़ा संबंध सुधारता दिखेगा तो कभी खालिस्तानियो के साथ खड़ा फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन के नाम पर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता दिखेगा; तो कभी ताइवान के मुद्दे पर चाइना को आंखे दिखाता दिखेगा|

 यह इतना मक्कार देश है की जिसने इसके साथ खड़े होने की गलती की वोह देश को यह एक तरह से निगल ही जाता है| आप आज जापान,साउथ कोरिया, नाटो के देशो का हाल देखे, अमेरिका ने इन्हें अपने ऊपर इतना डिपेंडेंट कर दिया है और इन देशो की आत्मा मार दी है |


एशिया के हालात पार्ट 4
अफगानिस्तान-अमेरिका संबंध 

दुनिया की मेजर क्राइसिस अमेरिका की देन है, अमेरिका को मै “ इंद्र “ जैसा मानता हूं; जो किसी भी  ताकतवर मानव,असुर,ऋषि से तुरंत डर जाता था  और उसे बर्बाद करने की जुगत में जुड़ जाता था | .सनातन धर्म के प्राचीन ग्रंथो में ऐसी कई वृतांत है जो  इंद्र के अपनी राजगद्दी के प्रति मोह को दर्शाते है| 

अमेरिका का भी यही हाल है, चूँकि आज वोह एकमात्र सुपरपावर है वोह किसी भी देश की उन्नति बर्दाश्त नहीं कर पाता है| अपने फायदे के लिए वोह किसी भी देश को बर्बाद करने से नहीं चूकता; और समय पर किसी जरूरतमंद देश की मदद नहीं करता यह इस देश का काला अध्याय है| 

अमेरिका कभी ईरान,पाकिस्तान,इराक,सीरिया,इजराइल,वियतनाम,साउथ अमेरिका रीजन, तिब्बत, के साथ होगा कभी चाइना के साथ भी होगा| वो इंडिया के साथ भी है पाकिस्तान के साथ भी है खालिस्तान के साथ भी है| एक तरफ अमेरिका तालिबान को सपोर्ट करता है और दूसरी तरफ अमेरिका आईएस केपी, इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस को भी सपोर्ट करता है | 


एशिया के हालात पार्ट 4
अफगानिस्तान में युद्ध 

याद रखिए ये आईस केपी वही है जो कि रशिया के अंदर जो मॉस्को अटैक हुए हैं और 140 के करीब लोग मारे गए हैं उस मस्को अटैक को करवाने का जो जिम्मा है वो आईएस केपी ने लिया है| अब कितना लिया है कितना नहीं वोह तो समय बताएगा| वही यूक्रेन को रूस के खिलाफ भड़काने मे भी अंकल सैम का हाथ और उनके चेले नाटो देशो का बहुत बड़ा हाथ है| इन युद्ध मे यह देश अपने नए खतरनाक अस्त्रों की टेस्टिंग भी कर लेते है|

इन देशो को भरपूर सहायता अमेरिका डॉलर मनी से करता है और उन्हें अपना फाइनेंसियल ऋणी बना अपना गुलाम बना लेता है| हजारो-लाखो निर्दोषों लोगो की लाशो पर यह अपना गन्दा कारोबार करता  है | आइये वापस मुड़ते है फिर एशिया की तरफ और अपना ध्यान केंदित करते है पहले अफगानिस्तान पे| 

 कृपया इसे भी पढ़े -- एशिया के हालात पार्ट 1  

समझने की बात है कि यहां पर अमेरिका तालिबान को भी सपोर्ट कर रहा है और अमेरिका आईएस केपी को भी सपोर्ट कर रहा है और तालिबान और पाकिस्तान का 36 का आंकड़ा सामने आ चुका है इसमें कोई दो राय नहीं है क्योंकि पाकिस्तान खुले तौर पर तालिबान को अपोज कर रहा है और तालिबान गुस्से के अंदर आकर पाकिस्तान के अंदर बैठे हुए तहरीक तालिबान पाकिस्तान के जो ग्रुप्स हैं जो पाकिस्तान को इस्लामिक लॉ के अकॉर्डिंग लेके आना चाहते हैं और पाकिस्तान में शरिया लॉ लागू करना चाहते हैं पाकिस्तान के अंदर तालिबान रूल लेके आना चाहते हैं उनको सपोर्ट कर रहा है| 

एशिया के हालात पार्ट 4
CPEC

धर भारत ने पाकिस्तान को ऑफिशियली कह दिया है की वोह POK( पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) को खाली कर दे और इधर चीन की सिटी-पिट्टी गम हे क्योंकि चीन का सीपीईसी चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर POK से हो कर गुजरता है और चीन अब तक 60 बिलियन डॉलर्स फूंक चूका है और अब तक प्रोग्रेस जीरो है| 

चीन और पाकिस्तान यह बात अब समझ चुके है की भारत सीपीईसी (चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर) को कभी सफल नहीं होने देगा और आज के भारत से जब अमेरिका घबराता है तो चीन जैसे डरपोक आर्मी वाले देश की तो ओकात ही क्या है| शेष अगले अंक में |
*************************

कोई टिप्पणी नहीं