एशिया के हालात पार्ट 6
#गतांग से आगे#
लेकिन भारत भी शायद चुप नहीं बैठा है वो अलग लेवल पर अलग गेम खेल रहा है या समझिए चाइना भारत को रीजनल पावर बनते देख खून के आंसू पी रहा है| चीन ने अपनी एडी चोटी का जोर लगा दिया की भारत मुझसे दब जाये पर हुआ उल्टा; गलवान में मुहँ की खाने के पश्चात और पुरे विश्व में थू-थू होने के बाद चीन को यह बात तो समझ आ गई की उसकी फ़ौज भारत की सेना के आगे उन्नीस है|
अब अगर ठीक ढंग से समझा जाये तो भारत श्रीलंका के अंदर: नेपाल के अंदर और भूटान के अन्दर चाइना को घेर रहा है कहीं ना कहीं म्यामार के अंदर;पाकिस्तान के अंदर;अफगानिस्तान के अंदर भी भारत ने चाइना को घेरा है |
China-Myanmar chamber of commerce |
यही रीजन है कि यहां चाइना ने पाकिस्तान से दोस्ती करके सीपीईसी चाइना यानि पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर डेवलप किया और जैसे ही चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर डेवलप होता है यहां पर तालिबान जो है वो एक्टिव हो जाता है|
2013 चाइना ने पाकिस्तान में सी-पैक में इन्वेस्टमेंट किया छोटा मोटा नहीं 65 या 72 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट किया; अमेरिका जो इस क्षेत्र पर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहता है उसे यह बिलकुल नापसंद गुजरा और जैसा मै आपको पहले कह चूका हूं अमेरिका अपनी हरकत पर उतर आया|
आप लोगो को यह बात पता है की अमेरिका ने जब 2021 में अफगानिस्तान छोड़ा था तो वोह अपने बहुत से हथियार वही छोड़ आया था| वोह हथियार पर तालिबान ने; और बहुत से हथियार जो है वो आईएस केपी के पास भी पहुंच गए| इसी वक्त पाकिस्तान तालिबान की खटपट शुरू हो गई क्योंकि अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा कि तू अफगानिस्तान में कंट्रोल करके रखो पर अब तो आप सब जानते हो की पाकिस्तान लालची सियार है वोह खुद को वर्ल्ड पावर समझने लग गया ,अफगानी लोग खुद्दार लोग है और पाकिस्तानी लीगो को खुद्दार का ख नहीं आता आप सब जानते है की एक बार अमेरिका की हिलरी क्लिंटन ने पाकिस्तान को चेताया था की अपने घर की बैकयार्ड में अगर आप सांप पालोगे तो यह मत समझना की वोह सिर्फ पडोसी को काटेंगे वोह तुम्हे भी नहीं छोड़ेंगे|
अभी दो-तीन दिनों से POK की जनता ने आटे की कमी,बढती महंगाई के खिलाफ विद्रोह कर दिया है जिसमे पाकिस्तान के रेंजरो की मरने की खबर आ रही है और POK के लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग करते हुए पुरे POK में जबरदस्त संघर्ष कर रहे है और वास्तव में POK भारत का अभिन्न अंग है|
कृपया पढ़े --एशिया के हालात पार्ट 5
लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान है वो इतना ज्यादा पागल है इंडिया से दुश्मनी के मामले में इतना ज्यादा पागल है कि कुछ कहने की हद नहीं और इस के चक्कर में उसने आज अपने आप को बर्बादी के मुहाने पर ला कर खड़ा कर दिया है| आज पाकिस्तान के हुकुमरानो के गलत फैसलों का वजह से सिंध,बलूचिस्तान और पश्तून लोग पाकिस्तान से अलग होना चाहते है|POK में विद्रोह चरम पर है|
देखिये अगर आप कमजोर है तो आपको कोई भी धमकाएगा और आप के हालात को जानकर आप पर आक्रमण भी कर सकता है| यही चीज देशो के साथ भी है सोच के कर देखे 1962 में चीन ने हमारे हालात को जानकर हमारे उपर अटैक कर दिया था| क्या आज चीन भारत पर अटैक करने की सोच भी सकता है?
गलवान में उसने कोशिश की और मुहँ की खाई तब से आज तक उसकी हिम्मत नहीं हुई दुबारा पंगा लेने की इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है की आपका या आपके देश का मजबूत होना आपकी सुरक्षा की गारंटी है| और हां एक बहुत महत्वपूर्ण बात है आप के देशवासियो के अंदर देश के लिए मर-मिटने का जज्वा का होना भी बहुत जरुरी है|
कोई टिप्पणी नहीं