AD Video Of Day

Breaking News

एशिया के हालात पार्ट 5



अगर चाइना और भारत या पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध होता है और भारत की सक्षम सेना CPEC के रूट को ब्लाक कर देती है तो चाइना की बहुत बदतर स्थिति हो जाएगी और यह बात चीन जानता है|



एशिया के हालात पार्ट 5


भारत इस तैयारी मे भी है की वोह अपने कश्मीर का वोह हिस्सा जो पाकिस्तान ने हडपा हुआ है उसे भी उससे वापस ले सके इस बारे मे भारत ऑफिशियली पाकिस्तान को बता चूका है और उसे POK खाली करने को कह चूका है| पर आप सब जानते ही है की लातो के भूत बातो से नहीं मानते| आज पाकिस्तान अपने सबसे दुर्दिन दिनों से गुजर रहा है और चीन ने भी उसके हालात देख कर उसे भीख देना काफी कम कर दिया है और उधर अमेरिका पाकिस्तान और चाइना की नजदीकियां देख उससे खार खाने लगा है और उसे धमकी भी देने लग गया है|

प्लीज इसे भी पढ़े- एशिया के हालात पार्ट 4

अगर आप देखोगे चीन ने म्यांमार की सैनिक सरकार के साथ मिलकर भारत को घेरने के लिए ट्रांस म्यांमार इकोनॉमिक कॉरिडोर भी डेवलप किया लेकिन म्यांमार की सैनिक सरकार के खिलाफ वहां की जनता ने विद्रोह कर दिया है और वहां की जनता ने हथियार उठा इतना जबरदस्त विद्रोह किया की वहां की फ़ौज भाग खड़ी हुई और धूर्त चीन का यह प्रयास भी विफल हो रहा है|और चीन के रियल एस्टेट मार्किट बुरी तरह धराशाई हो गई है चीन आज की स्थिति मे इकनोमिक फ्रंट में काफी कमजोर हो गया है| वहां के लीडिंग बैंकों का बंद होना कोई बढ़िया स्थिति नहीं इंगित कर रहा है|



एशिया के हालात पार्ट 5

चीन हर तरह से कोशिश कर रहा है की उसका प्रभुत्व पुरे एशिया मे हो जाये लेकिन उसकी राह में जो देश मजबूती से ताना है वोह है “भारत”| आज भारत विश्व की सबसे तेजी के साथ बढती अर्थव्यवस्था है चीन भी भारत से काफी पीछे है| आज भारत आर्म्स एक्सपोर्ट मे नित नई ऊंचाई छु रहा है और चीन की आँखों की किरकिरी बना हुआ है|

आज चीन ने अपनी धोंस दिखाने के चक्कर मे और कई संप्रभु देशो के साथ दुश्मनी मोल ले ली है| चीन इतना धूर्त और घटिया देश है की वोह लालच में अँधा हो कर सिर्फ अपने पडोसी देशो की जमीन पर ही नहीं उन देशो की जमीन पर अपना हक बताता है जिनका बॉर्डर चीन से नहीं लगता है| 
आज भारत चीन से सताए देशो का मददगार है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है| हाल मे फिलिपींस को भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल प्रदान की है जिसका कोई तोड़ चीन के पास नहीं है और भारत के इस मूव से डरपोक चीन काफी घबराया हुआ है| भारत फिलिपींस,वियतनाम को आर्म्स सप्लाई कर रहा है ताकि वोह चीन का मुकाबला का सके|



एशिया के हालात पार्ट 5
Indian Soldier on patrol during Indo-China 1962 war

आज फिलिपींस,वियतनाम,मंगोलिया,जापान,तिब्बत,भूटान आदि कई देश है जो चीन की विस्तारवादी नीति से त्रस्त है|मंगोलिया का काफी बड़ा भू-भाग चीन ने हडपा हुआ है| तिब्बत देश तो चीन ने पूरा हड़प लिया है,तिब्बत के दलाई लामा की स्थिति से आप भली-भांति परिचित है| आज दलाई लामा जी भारत के धर्मशाला नमक स्थान मे निर्वासन का जीवन भोग रहे है| 

चीन को मजबूत करने में एक देश का बहुत बड़ा हाथ है; अब तो आप जरूर समझ गए होंगे की वोह कौन सा देश है जी हां, आपने  ठीक सोचा उस देश का नाम है “अमेरिका”|
शेष शीघ्र ही .....

*************************

कोई टिप्पणी नहीं