AD Video Of Day

Breaking News

चीनी ऐप पर बैन | China app banned


चीनी ऐप पर बैन |


भारत सर्कार ने ४७ (47) चीनी ऐप पर बैन  लगाने के पश्चात अब ५८ (58) और ऐप  पर भी बैन  लगा दिया है |
चीन की प्रमुख ऐप  टिकटॉक ,शेयर ईट ,यु सी ब्राउज़र ,क्लेश ऑफ़ किंग्स आदि ऐप उन एपों  में एक है जिन्हे
भारत में अब बैन कर दिया गया है |

देश में इन एपों को बैन कर यह सन्देश चीन को दे दिया गया है की भारत अपनी अखंडता के प्रति पूर्ण रूप से सचेत है |अगर देश के प्रति कोई दुश्मन देश आंखे उठता है तो वह मुँह की खाएगा और फिर कभी आँख उठाने लायक नहीं रहेगा |और देश ऐसे दुश्मन देशो से व्यापार में भी इच्छुक नहीं है |

चीनी ऐप बैन |

chinese apps banned in india list,चीनी ऐप पर  बैन
चीनी ऐप बैन  



देश के इस सोच से और हमरे जांबाज फ़ौज़ों के साहसिक जबाब से चीन बुरी तरह घबरा गया है |
गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर ने सारे ऐप को हटा दिया है|
इस साहसी कदम से सारी ऐप  कम्पनीज बुरी तरह घबरा चुकी है और विभिन तरीको से अपने चाइना से बिज़नेस सम्बन्धो को नकारने ,डाटा की सिक्योरिटी की गारंटी दे रही है जो झूठ का सिर्फ पुलंदा भर ही है |
इन कम्पनीओ का बुरा समय शुरू हो चुका है |

भारत का बाजार बहुत बड़ा है ,पूरा विश्व आज देश के बाजार की ताकत और पैसे को बखूबी समझ रहा है |
चीन की अतिवादी सोच से पूरा विश्व क्रोध में उबाल खा रहा है |हिमालयन बॉर्डर डिस्प्यूट से एंटी चाइना सेंटीमेंट भारत में जोर पकड़ता जा रहा है और सिर्फ भारत ही नहीं जिन जिन देशो के साथ चीन के डिस्प्यूट है सबउससे खफा है आज विश्व चाइना के खिलाफ होता जा रहा है

भारत के लिए यह बहुत बड़ा यह अवसर है और भारतीय उद्यमी इसका फायदा जरूर उठाएंगे और इस अवसर का उनको भारतीय होने के नाते फायदा जरूर उठाना चाहिए याद  रखे, भारत का यह  उल्लेखनेये डिसिशन से  डाटा चोरी के चीन के कार्य पर अंकुश लगाने के अलावा विश्व के बाकि देशो जिसमे कई छोटे छोटे देश शामिल है ,उन्हें चीन के अनुचित कार्य के प्रति आवाज उठाने का बल भी भारत ने प्रदान किया है

सरकार ने ये संकेत भी दिया है की वह चीन के प्रोडक्ट  पर इम्पोर्ट ड्यूटी  भी बढ़ाएगी और चीनी टेलीकॉम कंपनीज को टेलीकॉम प्रोजेक्ट में आने नहीं देगी|



कोई टिप्पणी नहीं