AD Video Of Day

Breaking News

इंडिया पॉलटिक्स -कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर कर्तव्यनिष्ट प्राइममिनिस्टर

इंडिया पॉलटिक्स -कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर कर्तव्यनिष्ट प्राइममिनिस्टर  


भारत के प्राइममिनिस्टर श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इंडिया गेट पर जैसे ही श्री सुभाषचंद्र बोस  की प्रतिमा का अनावरण किया पूरा भारत खुशी से झूम उठा | भारत के नागरिको की बरसो पुरानी हसरत पूरी हो गई और सुभाषचंद्र बोस के प्रति सिर श्रद्धा से झुक गया | 

PRIME-MINISTER-OF-INDIA

हमारे देश को आजाद करने में हजारो-लाखों लोगो ने अपना जीवन होम कर दिया ,यह आजादी हमें आसानी से तो बिलकुल नहीं मिली जैसा हमें प्रतिबिंबित किया गया मंगल पाण्डेय ,चंद्रशेखर आजाद,वीर सावरकर ,भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव,लाला लाजपत राय ,रानी लक्ष्मी बाई ,तात्या टोपे ,खुदीराम बोस ,में लिखता चला जाऊंगा पर यह लिस्ट खत्म नहीं होगी ,आजादी सबके त्याग,जीवन की आहुति,घोर कष्ट जो आततायी ने उनपर किये उस संघर्ष का नतीजा था | 

बिना किसी लोभ के सिर्फ देश की आजादी का सपना लिए लाखो स्वतन्त्रा सेनानी अपने जीवन की कुर्बानी दे दी ,पर दुःख से यह कहना पड़ता है की हमारे इतिहास में बहुतेरो का छोटा सा वर्णन भी नहीं दिया गया | मोदी जी के प्राइम मिनिस्टर बनने के पश्चात इन उत्तम कार्यो से मन बाग-बाग हो उठा ,जो देश अपने सेनानियों को याद नहीं रखता वह समय की धुल में उड़ जाता हैं | 

इस बार मोदी जी ने जब 15 अगस्त के भाषण में यह बताया की गुलामी के प्रतीकों से मुक्त होने की तरफ अब हमें काम करना है तो जनता इसी इंतज़ार में थी की सरकार क्या-क्या कदम उठाने जा रही है |भारत द्वारा स्वदेश में निर्मित पूर्ण स्वदेशी विक्रांत जलपोत के अनावरण के साथ नेवी के पूर्ण स्वदेशी झंडे /फ्लैग के लांच से हमने गुलामी के प्रतीकों के समापन के कार्यो को तेजी  दे दी हैं | 

देश के हर आजादी के वीरो को उचित सम्मान देना हर भारतवासी का कर्तव्य हैं | उन्हें इतिहास के पन्नो में उचित स्थान,सम्मान देना आज देश  की जरूरतहैं ताकि हमारी  नई पीढ़ी उनके योगदान और शहादत को जान सके ,जो कौम अपना इतिहास भूल जाती हैं वह इतिहास बन जाती हैं | हमने अपने प्रजातान्त्रिक राइट को समझते हुए चुनी हुई सरकार तक यह मैसेज भेजना  हैं  की वह पुरानी सरकार की वह गलतियां न करे जिस कारण उन्हें सत्ता से हटना पड़ा |

पिछली सरकारों ने भारत के स्वर्णिम इतिहास के साथ जो खिलवाड़ किया वह माफ़ी के लायक नहीं हैं ,अब एजेंडा पोलटिक्स नहीं चल पायेगी अब देश की जनता हर एक नेता से काम का हिसाब मांगेगी ,मोदी के शासन आने के बाद जनता अपने वोट का महत्त्व समझ चुकी हैं ,उसे लुभावने नारों से भर्मित नहीं किया जा सकता |

अभी गुजरात विधानसभा इलेक्शन में बीजेपी ने जीत का इतिहास रच दिया | हिमाचल  में बहुत कम परसेंटेज से कांग्रेस ने बाजी मार ली ,यद्यपि हिमाचल प्रदेश का यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है की हर पांच साल में सरकार बदल जाती है | जबकि बिहार ,उत्तरप्रदेश  के उप चुनाव में बीजेपी ने करिश्मा करते हुए रामपुर का चुनाव जीत लिया जबकि मैनपुरी का चुनाव श्रीमती डिंपल यादव ने जीता |  यह रिजल्ट आगे आने वाले चुनावो के बारे में काफी कुछ संकेत दे रहे है | 

                                                        *****************************


  


कोई टिप्पणी नहीं